India vs Bharat: इंडिया नाम कहां से आया, क्या है हटाने की प्रक्रिया | S. Jaishankar | वनइंडिया हिंदी

2023-09-06 1

India And Bharat Name: समय देश के अंग्रेज़ी नाम इंडिया (India) और हिंदी नाम भारत (Bharat) नाम को लेकर एक अजीब सी बहस शुरु हो गई है। इस बीच एक बात ये भी ज़ोर पकड़ रहा है, कि देश का अंग्रेज़ी नाम इंडिया (English Name India) को हटाया जाने वाला है। ये बहस तब छिड़ी जब जी 20 सम्मेलन (G20 Summit) को लेकर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की ओर से संबंधित देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता भेजा गया। जिस पर पारंपरिक तौर से लिखे जाने वाले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President Of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President Of Bharat) लिखा हुआ था। बस इसी बात को कांग्रेस (Congress) समेत कुछ दूसरे दलों ने उठा लिया और ये संदेह जताने लगे कि देश के अंग्रेज़ी नाम इंडिया को हटाया जाने वाला है। देखते ही देखते ये मुद्दे पूरे देश में फैल गया और इस पर कई जानी-मानी हस्तियों समेत लोग बड़ी संख्या में अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे। कुछ दिन पहले ही संघ प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भी कहा था, कि हमारे देश का नाम सदियों से भारत रहा है, भाषा कोई भी हो, नाम एक ही रहता है, हमारा देश भारत है और हमें इंडिया (India And Bharat) शब्द का इस्तेमाल बंद करना होगा। उनके ऐसे बयान, मोदी सरकार (Modi Government) के 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) बुलाने और राष्ट्रपति के इनविटेशन कार्ड (President Invitation Card) पर इंडिया शब्द (India Word) का प्रयोग ना होने पर विपक्षी दलों (Opposition Parties) का ऐसा संदेह गहरा गया। हालांकि अब विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस पर ध्यान ना देने की बात कही है। खैर देश के जिस अंग्रेज़ नाम इंडिया पर इतना विवाद छिड़ा है, वो नाम देश को मिला कैसे और देश का नाम हटाए जाने की प्रक्रिया आपको बताते हैं। भारत के संविधान (Constitution) में लिखी गई प्रस्तावना में साफ-साफ लिखा है इंडिया दैट इज भारत (India That Is Bharat)..

India, Bharat, India vs Bharat, Bharat vs India, India Name, India Name Controversy, India Meaning, India Meaning in Oxford Dictionary, Meaning of India, What is India, Indus Valley, India Name Change, How Bharat Got India Name, Process for Changing Name of Country, Constitution Ammendment, India that is Bharat, S. Jaishankar, G20 Summit, Latest News, जी 20, भारत, इंडिया, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#India #Bharat #IndiaVsBharat #BharatVsIndia #IndiaName #IndiaNameControversy #IndiaMeaning #IndiaMeaningInOxfordDictionary #MeaningOfIndia #WhatIsIndia #IndusValley #ModiGovernment #IndiaNameChange #HowBharatGotIndiaName #ProcessForChangingNameOfCountry #ConstitutionAmmendment #IndiaThatIsBharat #SJaishankar #G20 #G20Summit #oneindiahindi
~HT.99~PR.84~ED.108~GR.125~

Free Traffic Exchange

Videos similaires